बिहार : औरंगाबाद में बदमाशों ने बाइक सवार से गांव का पता पूछा और सिर में उतार दी गोलियां

Bihar-Aurangabad

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मुखिया के भाई की हत्या कर दी। घटना नवीनगर थानाक्षेत्र के सिंदुरिया और देवराज बिगहा गांव के बीच स्टेशन रोड की है। मृतक 25 वर्षीय प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू थानाक्षेत्र के ही बड़वान गांव का रहने वाला था। मंगलवार की रात लगभग 8 बजे बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, प्रियांशु एक दिन पहले ही घर से वाराणसी गया था। जहां रिश्तेदारों से मिलकर मंगलवार को रांची वाराणसी इंटरसिटी से लौट रहा था। नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उसने अपने घर फोन किया और गांव से बाइक मंगवाया था। गांव के ही सोनू और अंकित उसे लेने गए थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

बाइक प्रियांशु चला रहा था। जैसे ही नबीनगर रेलवे स्टेशन से लगभग 40 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिंदुरिया गांव के समीप दूसरे बाइक पर सवार लोगों ने उसकी बाइक को रुकवाया। बाइक रोकने के बाद बदमाशों ने पूछा कि देवराज बिगहा गांव किधर है। प्रियांशु ने बताया कि देवराज बिगहा गांव दो किलोमीटर आगे है। इसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल निकाल और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। 7 से 8 राउंड फायरिंग किया। चार गोली प्रियांशु के सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उसके साथ रहे सोनू और अंकित बाल बाल बच गए।

घटना के बाद सोनू और अंकित ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों और अन्य लोगों को दिया। सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। आनन- फानन में उसे इलाज के लिए नबीनगर स्थित मगध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि गोलीमार युवक की हत्या की गई है। गोली क्यों और किसने मारी यह अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल उसके साथ रहे दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।