बिहार बंद में राजद नेता की दिखी गुंडागर्दी, कहा- 1990 का लहर आएगा न तो ऊपर से ही नीचे पटक देंगे..

bihar-band-rjd

दरभंगा : राष्टीय जनता दल सहित महागठबंधन चुनाव आयोग और बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार का विरोध जताने के लिए बिहार बंद का आह्वान किया था। पटना की सड़कों पर राहुल गांधी खुद उतरे थे, लेकिन प्रदेश  के अन्य जिलों में राजद के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 1990 का लहर आएगा न तो ऊपर से ही नीचे पटक देंगे..। हमलोग बर्दास्त करेंगे? अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

महागठबंधन द्वारा चक्का जाम में दोनार बेनीपुर स्टेट हाइवे 56 पर धोईघाट में राजद नेताओं की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक एम्बुलेंस से मरीज को ले जा रहे व्यक्ति ने जाम कर रहे राजद नेताओं से एम्बुलेंस को जाने देने का आग्रह कर रहा था। राजद के कार्यकर्ता और नेता एंबुलेंस को जाने नहीं दे रहे थे।

जब मरीज के परिजन सड़क जाम कर रहे लोगों से जाने देने की अपील करने लगे तो राजद का वह शख्स परिजन के साथ धक्का मुक्की करते हुए धमकी देने लगा। उस वीडियो में राजद नेता कह रहे हैं कि 1990 का लहर आएगा न तो ऊपर से ही नीचे पटक देंगे..। हमलोग बर्दास्त करेंगे? अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में धमकी देनी वाला राजद नेता बलदेव राम बताया जाता है। वह सामने वाले को कहते हुआ दिखाई दे रहा है फिर 1990 का लहर आएगा न तो ऊपर से ही नीचे पटक देंगे..। हमलोग बर्दास्त करेंगे? यह कहते हुए राजद नेता बोल रहे हैं कि जाओ अपने गाड़ी में जाकर बैठो। उसके बाद उस व्यक्ति को राजद कार्यकर्ता धक्का देते हुए भागने को कहते है। राजद नेता बलदेव राम ने इस दौरान गाली गलौज भी है।

इस पूरे मामले पर राजद के जिला उपाध्यक्ष बलदेव राम ने यह स्वीकार करते हुए कहा कि मैंने यह बात जरुर कही है, लेकिन इसकी कहानी कुछ और है। कुछ लोग जबरन मुझसे रुपया लेने के लिए मुझे धमकी दे रहे थे, जिसके जवाब में मैंने उन्हें यह बात कही है। 

उन्होंने कहा कि 1990 में राजद की सरकार और लालू यादव ने हम जैसे महादलितों को बोलने और कुर्सी पर बैठने का अधिकार दिया था। मैं महादलित समाज से आता हूं। अभी एनडीए की सरकार में फिर से महादलितों को कुर्सी पर बैठने से वंचित किया जा रहा है। हालांकि राजद नेता की यह दलील वायरल वीडियो से मेल नहीं खाती है।