बिहार : बक्सर में अंधाधुंध फायरिंग, दिनदहाड़े RJD नेता को बदमाशों ने मारी गोली

Bihar-Baxar

बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पावर प्लांट के गेट पर सोमवार की दोपहर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने युवा राजद कार्यकर्ता को गोली मार दी।

अंधाधुंध फायरिंग में राजद कार्यकर्ता को तीन गोलियां लगी हैं। गम्भीर रूप से जख्मी को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अखौरीपुर गोला निवासी स्व. सुरेंद्र यादव के करीब 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव युवा राजद कार्यकर्ता होने के साथ ही पावर प्लांट में ठेकेदारी का भी काम करते हैं।