पटना : हाई प्रोफाइल गोपाल खेमका हत्याकांड के शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस खबर की फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी पटना सिटी के माल सलामी का रहने वाला है। 4 जुलाई की देर रात जब वह बांकीपुर क्लब से अपनी कार से घर लौट रहे थे, तभी गांधी मैदान इलाके के रामगुलाम चौक स्थित उनके घर के सामने ही अपराधी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस घटना के बाद पटना पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। विपक्ष ने भी नीतीश कुमार की सरकार को मैन भर कोसा और जमकर जमला किया था। इस घटना से बिहार सरकार की भी काफी किरकिरी हो रही थी।
गोपाल खेमका हत्या कांड का शूटर उमेश यादव पुलिस की गिरफ्त में है। अंदरूनी जानकारी के मुताबिक़ घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन, हथियार और सुपारी के रूप में दिए गये लगभग तीन लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि हत्या की सुपारी देने वाला व्यक्ति नालंदा का रहने वाला अशोक साव है जो अभी पुलिस की चंगुल से फरार है।
पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके कई ठिकानों पर अपना दबिश बना रही है। फिलहाल पुलिस उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में बेउर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अजय वर्मा से काफी देर पूछताछ की गई थी। मिली जानकरी के मुताबिक अब इस मामले में भी कुख्यात अपराधी अजय वर्मा भी आरोपी बना है।
घटना के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यालय स्तर से भी इस कांड का मोनेटरिंग की जा रही है। इस मामले का खुलासा करने के लिए बिहार एसटीएफ एवं पटना पुलिस के द्वारा SIT टीम भी गठित की गई थी। गोपाल खेमका हत्या कांड का एक तार बेउर जेल से भी जोड़ा जा रहा है। 5 जुलाई रविवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर पटना आईजी जितेंद्र राणा, पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा पूरे दल बल के साथ जेल में छापेमारी की।