भागलपुर : पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर भागलपुर जिले में बुधवार से ‘अभया ब्रिगेड’ टीम को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ और उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाना है।
अभया ब्रिगेड टीम स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सक्रिय रहकर मनचलों की गतिविधियों पर नजर रखेगी। टीम द्वारा ऐसे स्थानों की पहचान की जा रही है, जहां छेड़छाड़ और पीछा करने की शिकायतें अधिक दर्ज होती रही हैं। चिन्हित हॉट स्पॉट पर सख्त निगरानी के साथ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
टीम की विशेषता यह है कि महिला पुलिसकर्मी सादे लिबास में तैनात रहकर निगरानी करेंगी। इससे असामाजिक तत्व पहले से चौकन्ने नहीं हो पाएंगे और मौके पर ही दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी। पुलिस का मानना है कि इस व्यवस्था से मनचलों पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
अभया ब्रिगेड के सदस्य विभिन्न स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में जाकर छात्राओं से सीधा संवाद कर रहे हैं। महिलाओं और बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर, त्वरित शिकायत प्रणाली और साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, ताकि वे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की स्थिति में मदद ले सकें।
पटना जिले में पहले ही अभया ब्रिगेड की शुरुआत की जा चुकी है, जहां इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसी क्रम में भागलपुर समेत राज्य के अन्य जिलों में भी इस ब्रिगेड को सक्रिय करने की कवायद शुरू की गई है।
अभया ब्रिगेड के माध्यम से महिलाएं और छात्राएं घरेलू हिंसा, शोषण और उत्पीड़न से जुड़े मामलों में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी। मॉल, मंदिर, कोचिंग सेंटर और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई गई है।
भागलपुर के लोगों ने पुलिस मुख्यालय की इस पहल का स्वागत किया है। लोगों को उम्मीद है कि इस कदम से शहर का माहौल बेहतर होगा और स्कूली छात्राएं तथा कामकाजी महिलाएं स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगी।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि अभया ब्रिगेड टीम बुधवार से जिले में सक्रिय है। विभिन्न थानों में टीम का गठन किया गया है और टीम के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद कर रहे हैं।
