बिहार : तीन बाइक की टक्कर में एक की मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Bihar-Bhojpur

भोजपुर : भोजपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह लाइव सड़क दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दुर्घटना में एक साथ तीन मोटरसाइकिल आपस मे टकरा गया, जिसमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई,जबकि उसका चचेरा भाई जख्मी हो गया। 

इस टक्कर में दो बाइक पर सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। मृतक की पहचान गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव निवासी चंद्रबोस पासवान का पुत्र विशाल कुमार (22) के रूप में की गई है। वह बीए पार्ट वन का छात्र था। इस घटना में गीधा गांव निवासी बुचुल पासवान का पुत्र परदेशी पासवान (19) घायल है। वह अवैध कट से पार कर रहा था, जिसकी वजह से विशाल की जान चली गई। घटना गिद्धा थाना क्षेत्र के स्कड्डी बाजार के समीप की है।

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि गीधा निवासी विशाल कुमार अपने चचेरे भाई परदेशी पासवान के साथ बाइक से अपने गांव से सकड्डी बाजार बिरयानी खाने गए थे। बिरयानी खाकर जब वह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी अचानक एक बाइक सवार गलत तरीके से डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी ओर जाने लगा। वहीं दूसरा बाइक सवार गलत लेन में आ रहा था। 

इसी दौरान सकड्डी पेट्रोल पंप के समीप अवैध कट से पार करने वाले बाइक से उसकी टक्कर हो गई और उसी दौरान सही लेन में आ रही एक और बाइक उनसे टकरा गई, जिसमें गलत लेन से जा रहे बाइक पर सवार विशाल कुमार एवं परदेशी पासवान जख्मी हो गए।

इस घटना में दो बाइक पर सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। इसके बाद गंभीर रूप से घायल विशाल कुमार एवं परदेशी पासवान को इलाज के लिए कोईलवर सीएससी ले जाया गया,  जहां चिकित्सक ने विशाल कुमार को मृत घोषित कर दिया।

जख्मी युवक का इलाज कोईलवर सीएचसी में कराया जा रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इधर, हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सकड्डी पेट्रोल पंप के पास शव के साथ हाईवे को जाम कर दिया। इस वजह से करीब डेढ़-दो घंटे तक परिचालन अवरुद्ध रहा। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर परिचालन बहाल कराया। घटना के बाद जो सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, वह हादसे का सच बयां कर रहा है।

फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बाइक सवार अवैध रूप से हाईवे पर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा रहा है, जबकि एक बाइक पर सवार दो लोग गलत लेन के रास्ते जाते दिख रहे हैं। तीसरी बाइक विपरित दिशा से आ रही है, जिसके बाद अचानक तीनों बाइक बीच हाईवे पर ही आपस में टकरा गई। संयोग ठीक था कि जिस लेन पर यह बड़ा हादसा हुआ, उस समय कोई ट्रक या चार पहिया वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना हादसे का मंजर कुछ और होता।