बिहार : कांग्रेस का चुनावी बिगुल, शकील अहमद खान और कन्हैया कुमार को मिली कमान

Bihar-Congress-Party

पटना : आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने अपनी सांगठनिक तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने चार चुनावी राज्यों के लिए अपने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस रणनीतिक फेरबदल में बिहार के दो कद्दावर नेताओं शकील अहमद खान और कन्हैया कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अनुभवी चेहरों और युवाओं के मिश्रण पर दांव लगाया है। इस नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य चुनावी राज्यों में जमीनी स्तर पर तालमेल बिठाना और टिकट वितरण से लेकर प्रचार अभियान तक की निगरानी करना है।

बिहार विधानमंडल दल के नेता और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान को पश्चिम बंगाल का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। बंगाल के समीकरणों को देखते हुए शकील अहमद की नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है। वहीं पार्टी के फायरब्रांड नेता और छात्र राजनीति से अपनी पहचान बनाने वाले कन्हैया कुमार को केरल की जिम्मेदारी दी गई है। 

केरल में वामपंथ और कांग्रेस के बीच होने वाली सीधी जंग में कन्हैया की वाकपटुता और युवा अपील को भुनाने की कोशिश की जाएगी। इनके अलावा पार्टी ने दो अन्य चुनावी राज्यों के लिए भी वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा है, ताकि राज्य इकाइयों के भीतर किसी भी तरह की गुटबाजी को रोका जा सके। 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कन्हैया कुमार को केरल जैसे महत्वपूर्ण राज्य में भेजना यह दर्शाता है कि राहुल गांधी की टीम में उनका कद लगातार बढ़ रहा है। वहीं, शकील अहमद खान का लंबा संसदीय अनुभव बंगाल में पार्टी को मजबूती देने के काम आएगा। इन पर्यवेक्षकों का मुख्य कार्य चुनाव वाले राज्यों में जाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ समन्वय स्थापित करना और राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे को सीधे रिपोर्ट करना होगा।