नवादा : नवादा में फेमस गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. अरुंधति राय के नाती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह घटना नगर थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार देर शाम को हुई. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश के रूप में हुई है.
मृतक पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश अपनी नानी डॉ. अरुंधति राय के प्रसाद बीघा स्थित घर पर रहता था. वह हर रोज लगभग 3 किलोमीटर दूर इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी फर्नीचर फैक्ट्री देखने आता था. परिवार के सदस्यों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे.
पुष्पांशु लगभग डेढ़ साल पहले बेंगलुरु से पढ़ाई पूरी कर गांव लौटा था. वह बेंगलुरु में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था. गांव लौटने के बाद उसने अपने पिता का बोझ कम करने के लिए फैक्ट्री की जिम्मेदारी संभाल ली थी. लगभग एक महीने पहले ही उसने नवादा में एलएलबी कोर्स में दाखिला लिया था.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पांशु की हत्या ग्राइंडर मशीन से गला काटकर की गई है. घटनास्थल पर उसका मोबाइल भी क्षतिग्रस्त पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद नवादा एसपी अभिनव धीमान की तरफ से बताया गया कि अभी तक इस हत्याकांड में पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त मोबाइल को बरामद किया है. एक SIT टीम का गठन किया गया. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने यह भी बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम घटनास्थल पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है. फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम सबूत जुटाने और उनका विश्लेषण करने में लगी है. पुलिस इस घटना को काफी गंभीरता से ले रही है और सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर रही है.
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे जानबूझकर तोड़ने का प्रयास किया गया था. इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा एक आईपैड भी बरामद किया गया है. हालांकि, पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक घटना के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी या बयान नहीं दिया गया है. एसपी धीमान ने बताया कि जांच जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.