बिहार : अस्पताल संचालक का मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Bihar-Hospital-Doctor

मोतिहारी/पटना : राजधानी पटना में एक डॉक्टर की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली है। मृतक की पहचान दीघा थाना क्षेत्र के घुड़दौर मोड़ स्थित इंद्रावती देवी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर डॉ जक्काउल्ला खान उर्फ बादशाह खान (32) के रूप में की गई है। मृतक मोतिहारी जिले के नकछेद टोला रहने वाले थे। 

वह चकिया के यूनानी मेडिकल कॉलेज से 2016– 2020 में बीएएमएस पासआउट थे। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाने में अस्पताल के तीन नर्सिंग स्टाफ समेत चार के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। घटना की सूचना मिलते ही दीघा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कुछ देर के बाद एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में जो बात सामने आई है वह यह है कि घटना के बाद सभी स्टाफ देर रात को फरार हो गए। मृतक डॉक्टर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।

घटना के संबंध में दीघा थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। दीघा थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों का बयान अभी नहीं लिया गया है। उनका बयान आने के बाद मामला बहुत कुछ स्पष्ट हो जायेगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।