जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां गणतंत्र दिवस समारोह के बाद जलेबी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पंचायत भवन परिसर में हिंसा भड़क उठी। मामला पसरबिगहा थाना क्षेत्र के गोनवां पंचायत भवन का है, जहां झंडा फहराने के बाद जलेबी बांटी जानी थी।
एक क्विंटल जलेबी से उठा बवाल : जानकारी के अनुसार पंचायत के मुखिया अमरनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत भवन में झंडा फहराया था। समारोह के लिए उनकी ओर से करीब एक क्विंटल जलेबी की व्यवस्था की गई थी, जिसे कार्यक्रम के बाद गांव वालों में बांटा जाना था। इसी दौरान कुछ लोग जलेबी लेकर भागने लगे, जिससे मौके पर तनाव पैदा हो गया।
रोकने पर उग्र हुई भीड़ : बताया जा रहा है कि जब मुखिया के समर्थकों ने जलेबी लेकर भाग रहे लोगों को रोकने की कोशिश की तो विवाद अचानक उग्र हो गया। देखते ही देखते गांव के लोग दो गुटों में बंट गए और लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे। पंचायत भवन का परिसर कुछ ही देर में हिंसक झड़प का केंद्र बन गया।
मुखिया को जान बचाकर भागना पड़ा : हंगामा इतना बढ़ गया कि मुखिया अमरनाथ सिंह को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा। इस दौरान पंचायत भवन परिसर में खड़ी चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। मुखिया ने आरोप लगाया है कि जलेबी को लेकर हुए विवाद में उन पर जानलेवा हमला किया गया।
वीडियो वायरल, जांच की चर्चा : घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गांव वालों को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा बनी हुई है।
