कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में सरकारी अधिकारियों की लापरवाही का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जेडीयू विधायक विजय सिंह के इलाके में जैसे-तैसे आधी-अधूरी सड़क का निर्माण कराया गया। इसमें भी कई सारी अनियमितताएं पाई गई हैं। निर्माणाधीन सड़क के बीच में ही एक बिजली का खंभा भी खड़ा है। सड़क के बीच में बिजली का खंभा होने की वजह से वहां से गुजरने वाले चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं।
बिहार मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कटिहार जिले के कुरसेला नगर पंचायत अंतर्गत संवेदक के द्वारा सड़क का निर्माण हुआ है। इस सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण पूर्व में भी पीसीसी सड़क कुछ ही दिनों में टूट गई थी।
सड़क निर्माण के नाम पर गिट्टी और तारकोल को मिट्टी के ऊपर ही डाल दिया गया है। सड़क हाथ से उखड़ जा रही है। एक ही बरसात में इस सड़क का हाल बुरा हो जाएगा। ग्रामीणों में इसको लेकर काफी रोष है।
मध्य विद्यालय पश्चिम से मैहर मियां टोला तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया गया है, जबकि सड़क पर कई खंभे अभी तक खड़े हैं फिर भी आनन-फानन में सड़क निर्माण कर दिया गया। बीच पर खंभा रहने के कारण सड़क निर्माण हो जाने के बावजूद भी यहां से चार पहिया वाहन नहीं गुजर पाते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि जब सड़क से आम लोगों का आवागमन ही नहीं होगा तो सड़क का क्या मतलब है। संवेदक द्वारा सड़क निर्माण की राशि भी बोर्ड पर अंकित नहीं है। मौके पर आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहे थे। बीच सड़क पर खंभा होने कि वजह से उसे काफी दूर से घूम कर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने लापरवाह संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य फिर से कराया जाए और बिजली के खंभों से होकर जो सड़क गुजरी है, इससे कोई फायदा नहीं है।