बिहार : वैशाली में हथियारबंद अपराधियों का आतंक! 21 वर्षीय लड़की का घर से अपहरण

Bihar-Kidnapped-Girl

वैशाली : वैशाली जिला के सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में हथियारबंद 10 अपराधियों ने 21 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार अपराधी पहले घर पहुंचते हैं और घर का दरवाजा खोलने के लिए कहते हैं। जब परिवार वाले दरवाजा नहीं खोलते, तो अपराधी बजावेट से खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश कर जाते हैं। इसके बाद घर के सभी सदस्यों को गन पॉइंट पर लेकर लड़की के मुंह को दबाकर अपहरण कर लिया जाता है।

लड़की की दादी सुमिना देवी ने बताया कि अपराधी शराब बेचने का बहाना बनाकर घर खुलवाने का प्रयास करते हैं। घर नहीं खुलने पर खिड़की तोड़ते हैं और अंदर घुसकर हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को नियंत्रित करते हैं। पुलिस ने मामले को दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और हाजीपुर के विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है।