बिहार : लालू की राजद कार्यकर्ताओं से अपील, बोले- ‘तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनना चाहिए’

Bihar-Lalu-Yadav

पटना : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना सुनिश्चित किया जाए। 

दरअसल लालू प्रसाद यादव पार्टी की राज्य परिषद को संबोधित कर रहे थे, जिसमें मंगनी लाल मंडल को आम सहमति से बिहार इकाई का प्रमुख चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गई।

इस दौरान राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘आपको यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि (विधानसभा) चुनाव में नीतीश कुमार और आरएसएस को बाहर कर दिया जाए। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनना चाहिए।’’

बता दें कि इस कार्यक्रम में लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद थीं। बता दें कि लालू प्रसाद यादव अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से कभी-कभार ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। हालांकि इस दौरान आज अपने ही अंदाज में लालू यादव ने भाषण दिया।

उन्होंने यह आरोप लगाया कि ‘‘आरएसएस के लोगों ने कर्पूरी ठाकुर को गाली दी और उनकी सरकार गिरा दी।’’ पूर्व मुख्यमंत्री और ओबीसी नेता ठाकुर को पिछले साल केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था। ठाकुर को प्रसाद और नीतीश, दोनों अपना मार्गदर्शक मानते हैं।

राज्य परिषद में प्रसाद के समापन भाषण से पहले, तेजस्वी ने भाषण दिया, जिसमें उन्होंने “2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश” नारा दिया। तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘‘महागठबंधन की अगली सरकार बनाने’’ के लिए पूरी ताकत लगा देने की अपील की। 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों को बताएं कि हमारे सत्ता में रहने के 17 महीनों के दौरान रोजगार सृजन हुआ।’’ तेजस्वी उस समय उप मुख्यमंत्री थे, जब नीतीश नीत जद(यू) का राजद के साथ अल्पकालिक गठबंधन था। 

वर्तमान में, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा, ‘‘महिलाओं के लिए हमारी योजनाओं, 100 प्रतिशत मूल निवास नीति और शराबबंदी कानून से बुरी तरह प्रभावित ताड़ी निकालने वालों को राहत दिये जाने के हमारे वादों के बारे में लोगों को बताएं। टिकट की चिंता किये बिना जमीन पर प्रयास करें और ‘गणेश परिक्रमा’ में शामिल न हों।’’