बिहार : 18 लाख रुपये लूटने आये थे अपराधी, भिड़ गये कल्याण ज्वेलर्स के कर्मी

bihar-bank-loot

पटना सिटी : राजधानी पटना के पॉश इलाके में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटने की कोशिश की, लेकिन ज्वेलरी शॉप के कर्मी की बहादुरी से बड़ी घटना होने से टल गई। घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास की है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है।

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि कल्याण ज्वेलर्स का एक कर्मचारी करीब 18 लाख रुपये जमा कराने पहुंचा था। इसी दौरान बाइक से आए दो अपराधी उसे पिस्टल सटाकर उन्हें लूटने की कोशिश करने लगे, लेकिन कर्मचारी ने साहस दिखाते हुए अपराधियों का विरोध करते हुए उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसकेपुरी थाना की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों का पिस्टल और हेलमेट बरामद किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है।

घटना की जानकारी देते हुए सचिवालय एसडीपीओ साकेत कुमार 1 ने बताया कि दो बाइक सवार अपराधियो ने लूटने की कोशिश की मगर हिम्मत की दाद देते हुए कर्मचारी ओर अपराधियो में 2 मिनट तक हाथापाई हुई। कर्मचारियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपराधियो के हाथ से पिस्टल छीन लिया, हालांकि की इस घटना में किसी को कोई नुकसान नही हुआ है।

कल्याण जेवलर्स द्वारा श्रीकृष्ण पूरी थाना में अज्ञात अपराधियो के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है। अपराधियो और कर्मी द्वारा 2 मिनट तक हाथापाई होते रहने के कारण अपराधी पिस्टल छोड़कर फरार हो गए। इस घटना के पूरी वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।