बिहार : पति ने किया पत्नी की गला रेत कर हत्या, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

Bihar-Madhepura-Wife

मधेपुरा : मधेपुरा में सोमवार रात करीब 9 बजे एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना चौसा थाना क्षेत्र के पैना पंचायत के हरदी टोला चंदा गांव की है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान पैना पंचायत के हरदी टोला निवासी बादल कुमार की पत्नी अंजलि कुमारी (20) के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि अंजलि की शादी करीब डेढ़ साल पूर्व सुनील मुनि के पुत्र बादल कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। गुस्से में आकर आरोपी पति बादल कुमार ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के समय घर में केवल पति, पत्नी और उनका एक छोटा बच्चा ही मौजूद थे।

घटना की सूचना मिलते ही चौसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि मृतका शांत स्वभाव की थी।

वह अपने पति और बच्चे के साथ ही गांव में रहती थी, जबकि सास और ससुर मजदूरी करने के लिए पंजाब गए हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उसके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं।