आरा : बिहार में भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान 27 वर्षीय वंदना कुमारी के रूप में हुई है। वंदना की मौत को लेकर उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों ने अपनी बेटी की मौत के लिए दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने वंदना की हत्या का आरोप उसके पति शुभम कुमार, ससुर प्रदीप कुमार और सास पर लगाया है।
परिजनों के अनुसार, वंदना की शादी 24 नवंबर 2024 को नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ गांव निवासी शुभम कुमार से हुई थी। विवाह के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष के लोग उस पर दहेज के लिए रुपये और गहनों की मांग को लेकर दबाव बनाने लगे थे।
मरने के पूर्व वंदना ने बताया :
बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर की दोपहर करीब ढाई बजे ससुराल पक्ष के लोगों ने वंदना को जबरन जहर पिला दिया। गंभीर हालत में वंदना ने किसी तरह अपने पिता को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन ससुराल पहुंचे तो आरोप है कि पति और ससुर ने उन पर तलवार और छुरे से हमला कर दिया।
इसके बाद परिजनों ने नवादा पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस की मदद से वंदना को गंभीर स्थिति में आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ से उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। इलाज के दौरान 1 नवंबर को वंदना की मौत हो गई।
बेटी की दर्दनाक मौत से आक्रोशित परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पूरे घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है।
