बिहार : मुजफ्फरपुर में अमर प्रेम की मिसाल, पति की चिता सजते ही पत्नी ने भी तोड़ा दम

Bihar-Mujafaarpur

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति की मौत के गम में पत्नी ने भी कुछ ही घंटों बाद दम तोड़ दिया। दोनों की अर्थी एक साथ उठी और अगल-बगल में अंतिम संस्कार किया गया। घटना से पूरा गांव स्तब्ध और गमगीन है।

जानकारी के अनुसार, साहेबगंज प्रखंड के प्रतापपट्टी गांव निवासी मुकेश प्रसाद (65 वर्ष) की आज सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए मकड़ीटोला स्थित श्मशान घाट ले जाया गया। परिजनों और ग्रामीणों ने जैसे ही उन्हें मुखाग्नि दी, तभी गांव से खबर आई कि उनकी पत्नी उषा देवी (58 वर्ष) ने भी सदमे में दम तोड़ दिया।

यह खबर सुनते ही दाह संस्कार में शामिल परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। लोग अधजले शव को छोड़कर तुरंत गांव लौटे और उषा देवी के शव को भी श्मशान घाट लाए। इसके बाद पति-पत्नी का अगल-बगल में दाह संस्कार किया गया। पति-पत्नी की एक साथ मौत और अंतिम संस्कार की घटना से गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों की आंखें नम थीं और हर कोई यही कह रहा था कि दोनों ने जीवनभर साथ निभाया और मौत के बाद भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।