बिहार : गर्लफ्रेंड से मिलने आया था शूटर, तभी सीने में दागी गईं 4 गोलियां

bihar-mujhafaarpur-firing

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां मेडिकल फोर लेन में स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में घुसकर शूटर अजीत राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मेडिकल फोर लेन में अजीत राय अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके किराए के कमरे पर गया था। बाइक सवार अपराधियों ने उसका पीछा किया और कमरे में घुसकर गोलियों से भून दिया। सीने और पेट में चार गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गया। पुलिस ने मौके से कई खोखा और कारतूस बरामद किया है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतक की गाड़ी खड़ी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी विनीता सिन्हा ने दल बल के साथ पहुंच कर छानबीन की। वारदात स्थल पर FSl की टीम को बुलाया गया।

पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक और गर्लफ्रेंड को हिरासत में लिया है। घटना के समय अजित घर में अकेले था। उसकी गर्लफ्रेंड खाना लाने बाहर गई थी। जब खाना लेकर लौटी तो देखा कि अजित कमरे में बेड पर खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था।

पुलिस ने वारदात स्थल से तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। दुश्मनी व गैंगवार में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि अजीत चुन्नू ठाकुर गैंग का शूटर भी रह चुका है। मृतक अजीत सीतामढ़ी के गौस नगर का रहने वाला था।

मृतक अजीत का अहियापुर के जियालाल चौक पर भी मकान है, लेकिन पुलिस की दबिश के कारण डॉक्टर्स कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। हत्या की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस के रिकॉर्ड में अजीत राय हिस्ट्रीशीटर है। उसपर झारखंड के अलावा उत्तर बिहार के कई जिलों में लूट, रंगदारी, बमबारी के कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि अजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ किराए के मकान में रहता था। अपराधी ने उसको घर के अंदर घुसकर गोली मारी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।