बिहार : बाहुबली मुन्ना शुक्ला की अचानक बिगड़ी तबीयत, पटना बेऊर जेल किया गया शिफ्ट

Bihar-Munna-Shukla

पटना : जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जिसके कारण उन्हें भागलपुर जेल से पटना के बेऊर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल, मुन्ना शुक्ला का इलाज पटना के IGIMS में कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, लगभग 15 दिन पहले ही उन्हें आंख में दर्द की शिकायत हुई थी. उस वक्त भागलपुर में ही उनका इलाज कराया जा रहा था.

इसके बाद भागलपुर में डॉक्टरों ने पटना जाकर इलाज करवाने की सलाह दी. जेल सुपरिटेंडेंट की माने तो, मुन्ना शुक्ला को आंख के रेटिना में परेशानी होने लगी थी. जिसके बाद स्थिति को गंभीर होता देख, उन्हें पटना बेऊर जेल में शिफ्ट किया गया. अब कहा जा रहा है कि मुन्ना शुक्ला का इलाज जारी है. उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना है. जेल प्रशासन और डॉक्टर की तरफ से लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही मुन्ना शुक्ला को लालगंज जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था. मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल में शिफ्ट किये जाने को लेकर बताया गया था कि वे जेल से ही फोन पर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं. जिसके कारण कहीं ना कहीं चुनाव प्रभावित हो सकता है. इस वजह से उन्हें भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था. लेकिन, उस वक्त बाहुबली नेता की बेटी शिवानी शुक्ला ने बिहार सरकार पर साजिशों के तहत उनके पिता के शिफ्ट किये जाने का आरोप लगाया था.

मालूम हो, पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद के मर्डर के मामले में विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सजायाफ्ता हैं. कोर्ट ने उन्हें दोषी पाने के बाद उम्रकैद की सजा दी थी. जिसके बाद मुन्ना शुक्ला सुप्रीम कोर्ट तक भी गए थे. लेकिन वहां फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था. अब देखना होगा कि मुन्ना शुक्ला की तबीयत में सुधार कब तक हो पाती है.