बिहार : ईओयू ने राजद की पूर्व विधायक बीमा भारती को जारी किया नोटिस

Bihar-Notice

 पटना : राजद की पूर्व विधायक बीमा भारती को ईओयू ने नोटिस जारी किया है। बीमा भारती सहित चार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में संलिप्त होने का आरोप है। ईओयू ने फरवरी 2024 में एनडीए सरकार द्वारा जीते गए विश्वास मत से पहले खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच कर रहा है। प्रमोद कुमार, संजय पटेल और सनी कुमार को विधायक सुधांशु शेखर के खरीद-फरोख्त के मामले में पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। उन्हें किस तारीख को तलब किया गया है, इसका उल्लेख नहीं किया गया है।

जनता दल यूनाइटेड के विधायक शेखर ने आरोप लगाया कि उन्हें राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी, जिसने राजनीतिक उथल-पुथल के कारण सत्ता खो दी थी। इसी वजह से शक्ति परीक्षण की आवश्यकता पड़ी थी। ईओयू इस मामले में पूर्व राजद विधायक की भूमिका के बारे में चुप्पी साधे हुए है। 

जनता दल यूनाइटेड के विधायक ने दावा किया था कि उन्हें यह कहा गया था कि अगर वह राजद को विश्वास मत जीतने में मदद करते और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाते तो उन्हें 10 करोड़ रुपये नगद और मंत्री पद दिए जाते।  

राजद की पूर्व विधायक बीमा भारती उस समय जदयू में थी और फ्लोर टेस्ट के दौरान अचानक लापता हो गई थी। हालांकि उस समय वह मीडिया में यह जानकारी दे रही थीं कि उनके पति अवधेश मंडल बीमार हैं। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीमा भारती नहीं पहुंचीं। बाद में जब सरकार के अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बहुमत के आधार पर अवध बिहारी चौधरी पूर्व अध्यक्ष हो गए तो वह आयीं। 

उन्होंने कहा कि वह बीमार पति के साथ दो गाड़ियों में परिवार समेत पटना आ रही थीं, तभी मोकामा में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने बताया कि उनके पति और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में बैठा रखा है, लेकिन असल बात यह थी कि अवधेश मंडल के पास हथियार होने की वजह से उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।