पटना : बिहार की नई सरकार में भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। हालांकि सरकार की ओर से क्राइम को कम करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन राजधानी में लूट-हत्या जैसी घटनाओं की कमी नहीं हो रही है। सोमवार को भी दिनदहाड़े कदम कुआं थाना क्षेत्र में जगत नारायण रोड पर एक बड़ी लूट की घटना हुई। एक निजी एजेंसी के व्यक्ति से 3 लाख 90 हजार से रुपये की लूट की हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति कंधे पर पिट्ठू बैग लिए हुए था। बैग में रुपये भरे थे। तभी एक ही बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने अचानक उसके पास पहुंचकर बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, बैग में लगभग 3 लाख 90 हजार रुपये की नकद राशि रखी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही कदम कुआं थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले। एक सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मामले पर नगर अनुमंडल-1 के अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
