मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के पाटम पूर्व पंचायत स्थित कन्हैयाचक गांव में शनिवार देर शाम शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस की क्यूआरटी टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका सरकारी पिस्टल और मोबाइल फोन छीनकर आरोपी फरार हो गए।
मुफस्सिल थाना के हसनपुर क्यूआरटी टीम को सूचना मिली थी कि काले रंग की बाइक से एक व्यक्ति शराब लेकर गुजर रहा है। सूचना के आधार पर पांच जवानों की टीम तीन बाइक से तस्कर का पीछा करने लगी। पुलिस को देखते ही तस्कर पाटम पूर्व पंचायत के कन्हैयाचक गांव की ओर भागा, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए तस्कर की पहचान वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य मनीष कुमार के रूप में हुई। पुलिस जब उसे लेकर आगे बढ़ी, तभी ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सिपाही सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हाथापाई के बीच उसका मोबाइल और सरकारी पिस्टल भी छीन लिया गया।
जान बचाने के लिए पुलिस जवान अपनी बाइक छोड़कर वहां से निकल गए। ग्रामीणों ने पुलिस की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान एक पुलिस जवान ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसके आधार पर वार्ड सदस्य मनीष कुमार समेत कई लोगों की पहचान की गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में मुफस्सिल, नयारामनगर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल जवान के पिस्टल और मोबाइल की बरामदगी के लिए खेतों और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक पिस्टल बरामद नहीं हो सका है।
पुलिस ने पूछताछ के लिए रेणु देवी, आरती देवी, वार्ड सदस्य मनीष यादव की पत्नी रितू देवी, बहन छोटी कुमारी सहित कई लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं आरोपी पक्ष की महिलाओं का कहना है कि गांव के बाहर पुलिस से झड़प हुई थी, लेकिन पुलिस ने बेवजह घरों में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की और कुछ लोगों को पकड़कर ले गई।
इधर एसपी सैयद इमरान मसूद ने पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तथा सरकारी हथियार की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
