सीवान : सीवान जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी देवी और बड़हरिया के जदयू विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल को एक ही मोबाइल नंबर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। यह घटना 3 दिसंबर की रात लगभग 10:38 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सांसद के निजी नंबर पर मोबाइल नंबर 6385646932 से लगातार दो मिनट के अंतराल पर कॉल किया गया। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने 10 लाख रुपये की मांग की और भुगतान नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि मनोरंजन श्रीवास्तव ने मैरवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर दी है और मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
उधर, बड़हरिया के जदयू विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल ने भी पुष्टि की कि 3 दिसंबर को उन्हें भी इसी नंबर से कॉल कर 10 लाख की रंगदारी की मांग की गई और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। विधायक ने इस बाबत जीबीनगर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि सांसद और उन्हें एक ही नंबर से मिली धमकी किसी संगठित साजिश का संकेत देती है।
इस बीच, यह चर्चा भी तेज है कि इसी नंबर से जिले के कुछ पदाधिकारियों को भी धमकी दी गई है, हालांकि पुलिस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। रंगदारी और धमकी का यह मामला राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में गंभीर चिंता का विषय बन गया है। पुलिस तकनीकी सर्विलांस टीम की मदद से पूरे प्रकरण की गहराई से जांच में जुटी है।
