पूर्णिया : रूपौली की पूर्व विधायक व राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के घर की कुर्की जब्ती की गयी है. पूर्णिया के भट्टा स्थित उनके निवास पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. बता दें कि गोपाल यादुका की हत्या मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनका बेटा राजा आरोपित है. अवधेश मंडल कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं जबकि राजा अभी फरार है.
जदयू छोड़कर राजद का दामन थामने वाली पूर्व विधायक बीमा भारती की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिस की टीम बीमा भारती के पूर्णिया में भट्टा स्थित आवास पर पहुंची और कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. बीमा भारती के घर से सारे सामान बाहर किए गए. एक-एक करके फर्नीचर, गैस सिलेंडर समेत तमाम सामान पुलिस बाहर लेकर गयी. दरवाजों को मशीन से काटा गया.
बता दें कि हाई प्रोफाइल गोपाल यादुका मर्डर केस में यह कार्रवाई पुलिस कर रही है. इस केस में हत्या का आरोप बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके पुत्र राजा पर है. अवधेश मंडल ने पिछले महीने ही कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया था और अभी जेल में बंद है. जबकि उनका पुत्र राजा इस मामले में फरार चल रहा है. पुलिस पूर्व में बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर भी दबिश डाल चुकी है.