सारण : बिहार में हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने दो रिश्तेदारों को गोलियों से छलनी कर दिया। मृतकों की पहचान छपरा शहर स्थित हरी मोहन गली निवासी गोदरेज शोरूम के मलिक सह अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवी संगठन रोटरी सहित कई नामचीन संस्थाओं के पदाधिकारी रहे अमरेंद्र सिंह और उनके रिश्तेदार शंभूनाथ सिंह के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अमरेंद्र सिंह व उनके रिश्तेदार शंभूनाथ सिंह एक ही मोटर साइकिल से छपरा शहर स्थित गोदरेज शोरूम से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला के पास पहले से घात लगाए हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और सिर व सीने में नजदीक से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
अचानक हुए इस गोली-बारी में दोनों संबंधियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। दुहरा हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। कुछ ही देर में घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई।
दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी सहित दर्जनों पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। साथ शहर को चारों तरफ से। घेराबंदी कर पुलिस गश्त में जुट गई है। वही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे CCTV फुटेज को खंगालने में जुट गई है।
इस तरफ की घटना से व्यवसायिक जगत सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना के कारणों के संबंध में पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन अनुमान है कि घटना आपसी रंजिश या कारोबार से जुड़ी हो सकती है।