मधेपुरा : मधेपुरा के शंकरपुर थाना के एक जामादार का शराब पीने और रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जमादार उत्तम कुमार मंडल वर्दी में बैठे-बैठे एक व्यक्ति से किसी केस के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही पानी और शराब की आगे रखी हुई दिखाई रहा है।
वायरल वीडियो में जमादार उत्तम मंडल यह कहते सुनाई देते हैं कि बड़ा बाबू भी जानते हैं कि मेरा रेट कड़ा है। वह दो-पांच हजार के लिए काम नहीं करते हैं। हम 20 हजार लेंगे, लेकिन काम करेंगे। आगे भी मैनेज करना पड़ता है। कंप्यूटर ऑपरेटर, टाइपराइटर, पेशकार और चौकीदार को भी देना पड़ता है।
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच का आदेश दे दिया है। दरअसल, 2024 में पुलिस टीम ने भलुआहा निवासी राहुल कुमार के घर छापेमारी कर उसके किराना दुकान के सामान को चोरी का बता कर जब्त कर लिया था। राहुल को चोर गिरोह से जुड़ा बताते हुए मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। राहुल का आरोप है कि जप्त किया गया नगद सूची में भी दर्ज नहीं किया गया। आज तक सामान या पैसे वापस नहीं किए गए।
हाल ही में न्यायालय में पुलिस ने एक अनजान व्यक्ति को सामान का मालिक बना दिया। हालांकि बाद में उन्होंने शपथ पत्र देकर कहा कि उसका सामान से कोई लेना-देना नहीं है, उसे पुलिस ने दबाव में गवाह बनाया। राहुल का कहना है कि केस के आईओ उत्तम मंडल लगातार उसका शोषण करते रहे और घूस की मांग करते रहे। इसी बीच राहुल ने जमादार उत्तम मंडल का शराब पीते हुए और घुस के रुपए मांगने का वीडिया बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है।
राहुल का कहना है कि उत्तम मंडल धमकी देते रहे कि वीडियो किसी को दिया तो जान से मार दिया जाएगा। एसपी संदीप सिंह ने कहा कि एक वीडियो मुझे प्राप्त हुआ है। जांच का निर्देश एएसपी को दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
