बिहार : पटना में पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मकान में छिपे बदमाशों को पकड़ाया

Bihar-STF

पटना : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कंकड़बाग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। कंकड़बाग इलाके में बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसके बाद बदमाश एक घर में छिपे हुए हैं। पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस ने बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाकर 4 आरोपियों को पकड़ लिया है।

ये पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना के राम लखन सिंह पथ कंकड़बाग इलाके का है। यहां अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की है। ये जमीन विवाद से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। पुलिस इसकी जांच के लिए कंकड़बाग पहुंची थी जहां अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और फिर मकान में जा छिपे। घटना की सूचना पर 5 थानों की पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है।

पटना के पॉश इलाके कंकड़बाग में दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में अब तक 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कुछ अपराधी भागने में कामयाब रहे जिनकी तलाश में पटना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस उन्हें सरेंडर कराने की कोशिश में जुटी हुई थी। मामले में खुद सदर एएसपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पटना एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी। मौके पर कई थानों की फोर्स और STF के कमांडोज पहुंचे और मकान की घेराबंदी कर 4 बदमाशों को पकड़ लिया है।

पटना में हुई गोलीबारी के मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान भी सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में अपराध दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। हम कई बार से कह रहे हैं कि एक भी दिन ऐसा नहीं होता जब  बिहार में दो सौ राउंड से अधिक गोलियां नहीं चलतीं। ये हर रोज होता है। पटना में हर जगह अपहरण हो रहा है। आप इसे कई जगहों पर देख सकते हैं। पुलिस हिरासत में लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। हिरासत में मर जाते हैं और कोई इसका जवाब नहीं देता है। मुख्यमंत्री को इससे कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल वही करते हैं जो उनके अधिकारी कहते हैं।