भागलपुर : भागलपुर के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम के नमामि गंगा घाट में एक आपदा मित्र डूब गए. वहीं दूसरी ओर कमरगंज गंगा घाट पर एक कांवरिया की मौत नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से हो गयी.
इस घटना के बाद कुछ आक्रोशित कांवरियों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं नमामि गंगे घाट पर डूबे आपदा मित्र अभय राज (23) नगर परिषद सुल्तानगंज के शाहाबाद वार्ड-24 के रहने वाले है. जिन्हें मेला ड्यूटी में अंचल पदाधिकारी ने तैनात किया था. घाट से अभय राज के कपड़े और चप्पल बरामद हुए हैं.
वहीं एसडीआरएफ हवलदार रविंद्र कुमार पासवान ने बताया कि डूबे दोनों युवकों की तलाश जारी है. तकनीकी संसाधनों की सीमाओं के कारण कुछ देरी हो रही है, लेकिन प्रयास तेज कर दिए गए हैं. हम लोग लोकल लोगों को यहां रोक नहीं सकते हैं. दोनों की तलाश करने के लिए 4 बोट लगाए गए है. गोताखोर नदी में तलाश कर रहे है. अभी सिलेंडर खत्म हो गया है. सिलेंडर पटना से मंगाया गया है.