बेगूसराय : बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मोबाइल व्यवसायी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। करीब 24 घंटे बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है, जिससे जिले में चिंता का माहौल है।
यह मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26, पनहास का है। मनोज कुमार सिंह के पुत्र, सन्नी कुमार ने अपने भाई सुमित कुमार के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। सन्नी कुमार ने बताया कि वह और उनका भाई दोनों मोबाइल व्यवसाय करते हैं। मंगलवार की रात दुकान बंद करने के बाद दोनों भाई अपने-अपने घर के लिए निकले, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी सुमित कुमार घर नहीं पहुंचे।
परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची। फुटेज में कुछ लोग सुमित कुमार के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए। इसके आधार पर परिजनों ने लोहियानगर थाने में सुमित कुमार के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों का कहना है कि मारपीट की घटना गंभीर है और इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल है। लोग चेतावनी दे रहे हैं कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो अपराधियों का मनोबल बढ़ सकता है।
इस मामले पर सदर डीएसपी-1, आनंद पांडे ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सुमित कुमार को सुरक्षित बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस ने परिजनों को हरसंभव मदद और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
