कैमूर : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को कैमूर जिले में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने पॉलिटेक्निक कॉलेज, मछनहट्टा (मोहनिया) के प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार को ₹60 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार ने बताया कि कॉलेज के एक प्रोफेसर ने आरोप लगाया था कि उनका मार्च से लंबित वेतन निकालने के एवज में प्रिंसिपल ₹60 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। इस मामले में निगरानी थाना कांड संख्या 82/25 दर्ज की गई थी।
शिकायत की जांच में रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया। इसके बाद डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में करीब 10 सदस्यीय टीम गठित की गई। गुरुवार को छापेमारी कर प्रिंसिपल को उनके कार्यालय कक्ष से रिश्वत लेते हुए दबोच लिया गया। निगरानी टीम की इस कार्रवाई के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया है।