बिहार : तेजस्वी यादव व राज्य सभा सदस्य और कांग्रेस नेता सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Bihar-Tejashvi-Yadav

दरभंगा : पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज यूट्यूबर के साथ मारपीट करने और गली गलौज करने के आरोप में भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। 

मामला दर्ज होने के कुछ ही घंटों के बाद अब एक महिला ने तेजस्वी यादव, राज्य सभा सदस्य संजय यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी सहित चार लोगों के खिलाफ दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना में प्रथमिकी दर्ज हो गई है।

प्राथमिकी दर्ज करने वाली महिला वार्ड नंबर 7 निवासी गुड़िया देवी है, जिसने थाना को दिए गये आवेदन में कहा है कि माई बहिन योजना का 2500 रुपये का लाभ लेने का फॉर्म भराया गया, जिसके लिए मुझसे 200 रुपये की ठगी की गई है। 

महिला का आरोप  है कि इन नेताओं की योजना के तहत हम भोली-भाली महिलाओं का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर लेकर उसका दुरुपयोग  किया जा रहा है।  इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार का कहना है कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।