बिहार : पेड़ काटने के दौरान टहनी से गला दबा, युवक की मौत

Bihar-Tree

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने क्षेत्र के चक हसन मुहल्ले में तार के पेड़ पर छज्जा काटने के लिए चढ़े शख्स की छज्जा में दबने से मौत हो गई। मौत के कई घंटों के बाद तक उसका शव पेड़ पर अटका हुआ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी है।

मृतक की पहचान अनिल चौधरी अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव के निवासी के रूप में किया गया है। परिजन को जब इस बात की जानकारी मिली तो मौके पर दौर पड़े और देखा कि अनिल चौधरी का शव पेड़ पर लटका हुआ है।घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची हुई पुलिस इस मामले की करवाई में जुटी हुई है।और आख़िरकार साढ़े पांच घंटे के बाद पुलिस ग्रामीण के सहयोग से शव को नीचे उतारा गया है।

घटना को लेकर परिजन ने बताया है कि वह हर रोज तार के पेड़ की सूखी डाली को काटने के लिए जाते हैं। आज शाम को वह आए थे और पेड़ पर चढ़े। इसी दौरान में यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने उनके शव को नीचे उतारा।वही मौके पर पहुंचे स्थानीय जन प्रतिनिधि ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण आज तार के पेड़ पर चढ़े हुए थे। इसी दौरान उसकी डाली से दब गए और उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। धीरे-धीरे घटना की जानकरी पूरे गांव को हो गई। शव को नीचे उतारा गया।वही पेड़ काफी ऊंचा होने के कारण रेस्क्यू करने में कठिनाई आ रही थी। वही इस पूरे मामले को लेकर के अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि एक युवक की तार के पेड़ काटने के दौरान डाली में दबकर ऊपर ही मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद डेड बॉडी को नीचे उतारा गया है और आगे की कार्रवाई कीई जा रही है।