वैशाली : वैशाली जिले के करताहां थाना क्षेत्र में पुलिस ने मानव तस्करी और देह व्यापार से जुड़े एक संगठित गिरोह का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पारिवारिक कलह के कारण घर से निकली दो सगी बहनों को तस्करों ने अपना शिकार बनाया।
एसडीपीओ गोपाल मंडल के अनुसार, 24 नवंबर को दर्ज मामले की जांच में सामने आया कि करताहां थाना क्षेत्र की दो बहनें घर से निकलकर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। वहीं उनकी मुलाकात अमृता कुमारी नामक महिला से हुई, जिसने उन्हें बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया।
अमृता कुमारी दोनों बहनों को मोतिहारी ले गई और वहां एक किराये के मकान में रखा। कुछ ही दिनों बाद उसने पैसों के लालच में बड़ी बहन को पूजा देवी के पति लालू महतो को दस हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अमृता कुमारी ने छोटी बहन को अपने पास रखकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई।
मामले की सूचना मिलने पर मोतिहारी के छतौनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमृता कुमारी की निशानदेही पर छोटी बहन को मुक्त कराया। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने पूजा देवी के घर छापामारी की, जहां पता चला कि बड़ी बहन को कुंदन कुमार, निवासी पताही, के हाथों बेच दिया गया था। संयुक्त पुलिस टीम ने पताही में छापामारी कर बड़ी बहन को सकुशल रेस्क्यू किया और कुंदन कुमार को हिरासत में लिया।
पूछताछ में सामने आया कि अमृता कुमारी, पूजा देवी, उनके पति लालू महतो, कंचन कुमारी और कुंदन कुमार मिलकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों से गरीब लड़कियों को बहला-फुसलाकर खरीद-फरोख्त और देह व्यापार में धकेलते थे।
पुलिस ने इस संगठित देह व्यापार रैकेट में शामिल तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सगी बहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
