बिहार : कोचिंग से लौट रही नौवीं कक्षा की छात्रा पर गोलीबारी, आरोपी सनकी आशिक गिरफ्तार

Bihar-Vaishali-Goli

वैशाली : वैशाली जिले में नौवीं कक्षा की एक छात्रा पर फायरिंग की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद किया गया है, साथ ही दो जिंदा कारतूस भी पुलिस के हाथ लगे हैं।

छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी पिछले एक माह से कोचिंग आते-जाते समय उसे लगातार परेशान कर रहा था। लोक-लाज के भय से उसने इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी का मनोबल बढ़ता गया और मंगलवार की सुबह उसने फायरिंग कर दी।

पीड़िता प्रतिदिन भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बखरा स्थित अपने घर से जारंग चौक स्थित कोचिंग आती-जाती है। छात्रा के अनुसार, बीते एक माह से आरोपी रास्ते में उसका पीछा करता था। मंगलवार की सुबह कोचिंग से लौटते समय जब वह लालगंज–फकुली मार्ग से अपने घर जाने वाले लिंक रोड में मुड़ी, तभी बाइक पर सवार सौरभ कुमार और उसका साथी रोशन कुमार वहां पहुंचे और अश्लील शब्द कहने लगे। विरोध करने पर सौरभ कुमार ने फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे, जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि दोनों आरोपी छात्रा के अपहरण की नीयत से आए थे और सौरभ कुमार छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था। हालांकि इस संबंध में पुलिस जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सौरभ कुमार पूर्व में भी बाइक चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। वह मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र अंतर्गत केशरामा गांव निवासी विनय मिश्र का पुत्र है और फिलहाल सिंहमा गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था।

घटना की सूचना पर लालगंज सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है। दूसरा आरोपी रोशन फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।