फिल्म पुष्पा 2 के रिलीज पर फैन्स का उत्साह, बाइक में आग लगाकर मनाया जश्न!

Bike-Aag-Fans

नई दिल्ली : बीते 5 दिसंबर को पुष्पा 2 फिल्म के रिलीज होने के बाद इस फिल्म के फैन्स में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली. फिल्म के रिलीज के बाद कई जगहों पर फैन्स ने उत्पात मचाया और इस दौरान एक महिला की मौत भी हो गई. इसके बाद फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की.

सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज होने के बाद फैन्स की दीवानगी के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें लोग सिनेमाघरों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक फिल्म का जश्न मनाते हुए नजर आए. इनमें से एक वीडियो काफी चर्चा में आया, जिसमें लोग बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर खुशी मनाते नजर आ रहे है.

वीडियो में दिखाया गया है कि एक जगह पर लोग फिल्म पुष्पा 2 के रिलीज की खुशी मना रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग कागज के टुकड़ों में आग लगाकर नाच-गा रहे हैं. अचानक एक आदमी वहां खड़ी बाइक पर पेट्रोल डालता है और माचिस की तिल्ली से आग लगाकर बाइक में फेंक देता है. कुछ ही देर में बाइक में आग लग जाती है और वह जलने लगती है. बाइक जलते ही वहां मौजूद लोगों में और भी जोश आ जाता है और वे खुशी से उछलते हुए जश्न मनाने लगते हैं. इनमें से कुछ लोग अल्लू अर्जुन के पोस्टर लेकर नाच रहे होते हैं.

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर  @saiclips_09 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 1 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को लेकर पब्लिक की हरकत को पागलपन बताया.