झारखंड : सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, कोबरा के 2 जवान घायल

Blast-in-Saranda

रांची : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र में सारंडा जंगल के बीहड़ दीघा के पास हिंदूउली में शुक्रवार को आईईडी विस्फोट हुआ. इसमें कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल हो गये. घटना सुबह करीब 10:40 बजे की है.

जवान नक्सलियों के खिलाफ एलआरपी (लांग रेंज पेट्रोलिंग) पर निकले थे. इसी दौरान वे आईईडी की चपेट में आ गये. विस्फोट में 2 जवान घायल हुए हैं. दोनों जवानों को सारंडा जंगल से निकालकर एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया.

हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची भेजने की तैयारी की जा रही है, जहां बेहतर इलाज किया जाएगा.

इस क्षेत्र में सक्रिय नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा और अनमोल समेत कई हार्डकोर सदस्य सक्रिय हैं. सुरक्षा बलों की टीम लगातार इस क्षेत्र में अभियान चला रही है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों से बचने के लिए जगह-जगह जंगलों में आईईडी लगा रखे हैं.