नई दिल्ली : लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) से अटलांटा जा रहे डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही उसके इंजन में आग लग गई और उसे वापस अपने गंतव्य LAX पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. लैंडिंग करते ही एयरपोर्ट के अग्निशमन दल ने इंजन में लगी आग को तुरंत बुझा दिया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह विमान बोइंग 767-400 द्वारा संचालित किया जाता था. जिसका पंजीकरण N836MH है. यह विमान 24.6 साल पुराना है और इसमें दो GE CF6 इंजन लगे हैं.
डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान 18 जुलाई को लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) से अटलांटा (ATL) के लिए रवाना हुआ था. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, उड़ान दल को विमान के बाएं इंजन में आग लगने के संकेत मिले. जिसके बाद पायलटों ने तुरंत आपात स्थिति घोषित कर दी और LAX लौटने का अनुरोध किया.
हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) ने विमान की सुरक्षित वापसी का समन्वय किया और हवाई अड्डे की आपातकालीन टीमों को सतर्क कर दिया. लैंडिंग के बाद, अग्निशमन कर्मी तुरंत एक्शन में आ गए और इंजन में लगी आग बुझा दी. जानकारी के अनुसार यात्रियों या चालक दल के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई हैं.
उड़ान भरते हुए विमान के इंजन में लगी आग का दृश्य एक वीडियो में कैद हो गया. विमानन यूट्यूब चैनल एलए फ्लाइट्स के लाइव कवरेज में विमान की आपातकालीन लैंडिंग को कैद किया गया, जिसमें विमान के बाएं इंजन से आग की लपटें निकलते हुए दिख रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.