झारखंड : बोकारो से राजस्व कर्मचारी 20 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, धनबाद एसीबी ने ऐसे दबोचा

Bokaro-ACB-Trap

बोकारो/धनबाद : बोकारो के गोमिया अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने सोमवार को बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. राजस्व कर्मचारी ललन कुमार एक व्यक्ति से ऑनलाइन नाम सुधारने के एवज में बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. पैसे नहीं देने पर बार-बार परेशान कर रहा था. पीड़ित ऑफिस का चक्कर काट कर तंग आ गया था. आखिरकार उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की.

शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने सोमवार को अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को अंचल कार्यालय के समीप स्थित उसके आवास से बीस हजार रुपए रिश्वत लेने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद टीम उसे धनबाद ले गयी.

धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गोमिया अंचल कार्यालय में छापेमारी की गयी. ललन कुमार गोमिया अंचल के हल्का नंबर एक, दो, तीन एवं चार का राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. अंचल कार्यालय में एसीबी की छापेमारी कर्मचारियों में हड़कंप है.

धनबाद एसीबी की टीम सोमवार को बोकारो के गोमिया अंचल कार्यालय पहुंची. यहां से राजस्व कर्मचारी ललन कुमार के आवास पर सादे लिबास में गयी. पीड़ित ने जैसे ही काम के एवज में 20 हजार रुपए बतौर रिश्वत आरोपी राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को दिया, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद टीम उसे धनबाद ले आयी और पूछताछ कर रही है.