बोकारो : बोकारो जिले के गोमिया के जागेश्वर विहार थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगल में आज बुधवार की सुबह पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में कोबरा 209 बटालियन का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में जवान शहीद हो गये. दोनों नक्सलियों के शव को सुरक्षा बल ने बरामद कर लिया हैं. मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली की पहचान झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी के रूप में हुई है. घायलों एवं मृतक के शवों को ले जाने के लिए बीएसएफ का हेलिकॉप्टर स्वांग एयरपोर्ट पर उतरा है.
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह को इंटेलिजेंस इनपुट के माध्यम से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नक्सलियों की मूवमेंट हो रही है. खुफिया सूचना पर पुलिस ने गुरुवार के अगले सुबह बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. सुबह लगभग 5 बजे सुरक्षा बल और नक्सलियों का आमना -सामना हुआ. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी.