बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले के बसंती मोड़ पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मध्य प्रदेश का एक युवक आत्महत्या की धमकी देते हुए एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर के शिखर पर पहुंच गया। युवक को टावर की ऊंचाई पर देख नीचे मौजूद भीड़ के होश उड़ गए।
युवक 150 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा : बताया गया है कि प्रेमिका के परिजनों की ओर मिलने से मना किए जाने के बाद एक युवक 150 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। पुलिस ने बताया कि यह नाटकीय घटनाक्रम बुधवार को हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ पर देखने को मिला। युवक की पहचान मध्य प्रदेश के गुना थाना क्षेत्र के जोहरी गांव के निवासी भोजराज चंदेल के रूप में हुई है।
चार वर्षों से प्रेम संबंध : थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि करीब दो घंटे की समझाइश के बाद चंदेल को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। खुर्शीद आलम के मुताबिक चंदेल ने बताया कि वो हरला थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध में था। दोनों की जान-पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी और वह यहां उससे मिलने आया था लेकिन युवती के परिवार ने मिलने नहीं दिया।’’
काउंसलिंग और लड़की पक्ष से बातचीत कर रास्ता निकालने का प्रयास : इस बीच, घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक को यह कहते सुना जा सकता, ‘‘मैं जान दे दूंगा।’’ वहीं घटना की सूचना पर टॉवर के पास पहुंच चुकी सेक्टर- 9 थाना क्षेत्र की पुलिस उसकी मान मनौवल में घंटों जुटी रही। बाद में युवक पुलिस के समझाने के बाद नीचे उतरा तो लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस ने कहा कि घटना के बाद चंदेल काफी व्यथित था और मोबाइल टावर पर चढ़ गया। हालांकि पुलिस ने उसे बाद में उतार लिया। पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। बहरहाल पुलिस उसे अपने साथ लेकर उसकी काउंसलिंग और लड़की पक्ष से बातचीत कर कोई रास्ता निकलने के प्रयास में जुटी हुई है।
