बोकारो : बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, अपर समाहर्ता बोकारो मो मुमताज, कमांडेंट सीआरपीएफ 154 बटालियन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो और सीआरपीएफ बटालियन 26 के समक्ष सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बोकारो कैंप-2 में महिला नक्सली सुनीता मुर्मू उर्फ लीलमुनि मुर्मू ने आत्मसमर्पण किया. सुनीता मुर्मू 21 अप्रैल को ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगु पहाड़ी की तराई में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में शामिल थी.
आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली भाकपा माओवादी की सक्रिय सदस्य है. मुठभेड़ के दौरान वहां से जान बचाकर भाग निकली थी. सुनीता मुर्मू ने बताया कि फिर किसी मुठभेड़ में मारे जाने के डर से उसने आत्मसमर्पण किया है.
ललपनिया के लुगु बुरू पहाड़ी की तलहटी में 21 अप्रैल को सुरक्षा बलों के साथ करीब 5 घंटे तक नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. उस मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग दा उर्फ विवेक समेत 8 नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया था. इसमें 10 लाख का इनामी नक्सली साहेब राम मांझी और 3 लाख का इनामी नक्सली अरविंद यादव शामिल था.