रांची : झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के एक मुख्य महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कार्रवाई जिले में प्रदर्शनकारियों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए सीआईएसएफ की ओर से कथित लाठीचार्ज की घटना के सिलसिले में की गई है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को सीआईएसएफ की कथित कार्रवाई के मामले में बीएसएल के सीजीएम (एचआर) को गिरफ्तार किया गया। लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
जिला प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘बोकारो के उपायुक्त जाधव विजय नारायण राव की ओर घटना के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। बीएसएल ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और रोजगार देने पर सहमति जताई है।’
इससे पहले पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ‘बीएसएल विस्थापित अप्रेंटिस संघ’ के बैनर तले लोगों के एक समूह ने रोजगार के अवसरों सहित अपनी मांगों के समर्थन में प्लांट के प्रशासनिक भवन के पास प्रदर्शन किया। स्टील प्लांट की सुरक्षा का जिम्मा संभाले सीआईएसएफ ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कथित तौर पर लाठीचार्ज किया, जिससे 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस बीच आजसू पार्टी और जेएलकेएम समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह बोकारो में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में सड़कों पर उतर आए। हालांकि, सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि मौके पर तैनात उनके कुछ कर्मियों पर प्रदर्शनकारियों ने भी पथराव किया। इस दौरान लाठियों से भी हमला किया गया। घटना में चार कर्मी घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कर्मियों ने हल्का लाठीचार्ज किया। भागने की कोशिश में एक व्यक्ति जमीन पर गिर गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से मामले की विस्तृत जांच की मांग की है। उन्होंने बोकारो प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।