इस्लामाबाद : पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। यह हलमा पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा बेचने वाली दुकान पर किया गया था।
अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। समूह ने दुकान मालिकों से झंडे नहीं बेचने को कहा था साथ ही लोगों से 14 अगस्त को बुधवार के दिन छुट्टी नहीं मनाने की चेतावनी दी थी। जब दुकानदारों ने बात नहीं मानी तो उनपर बम से हमला कर दिया। सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने कहा कि हमलों के बाद अस्पताल में छह घायल और तीन लोगों के शव आए थे।