पंजाब : गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Bomb-Threat-golden-Temple

अमृतसर : अमृतसर में सिखों के पवित्र स्थान श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी तमिलनाडु से की गई है l बता दें सोमवार से लगातार ईमेल के जरिए जारी पांच बार श्री हरमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ने की धमकियां मिल चुकी हैंl

इसके बल पुलिस और अर्ध सैनिक बल व टास्क फोर्स द्वारा लगातार श्री हरमंदिर साहिब वह उसके आसपास के क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है l

गोल्डन टेंपल को कई बार बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इसके साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को लोगों से अफवाहों से सावधान रहने का आग्रह किया और कहा कि उनकी सरकार सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं होने देगी।