ब्रिटेन : डांस क्लास में हत्या मामले में फिर से भड़की हिंसा, मस्जिद के सामने गाड़ियों में लगाई आग

Britain-Mosque-Police

नई दिल्ली-NewsXpoz : ब्रिटेन में एक बार फिर हिंसा भड़क गई. लीड़्स और साउथपॉर्ट के बाद संडरलैंड में लोग सड़क पर उतर आए. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहां पर लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया. गुस्से की आग ऐसी थी कि है कि सुरक्षाबलों को हालात संभालना मुश्किल हो रहा है. संडरलैंड में एक मस्जिद के बाहर भीड़ जुटकर प्रदर्शन करने लगी. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया.

भीड़ ने फूंक डाला पुलिस स्टेशन : पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो गुस्से में भीड़ ने पुलिस स्टेशन को फूंक डाला. गाड़ियों को पलटकर आगजनी की. अब सवाल है कि आखिर ब्रिटेन का संडरलैंड इतना अशांत कैसे हो गया. क्यों भीड़ इतनी आक्रोशित नजर आ रही है.

पुलिसवालों पर किया पथराव : ब्रिटेन के साउथपॉर्ट में 30 जुलाई को लोगों ने सड़कों पर उतरकर पुलिसवालों पर पथराव किया और आगजनी की. वहीं संडरलैंड में गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों को फूंक डाला. अब इस आक्रोश की वजह आपको बताते हैं. ये गुस्सा साउथपॉर्ट में एक डांस क्लास में हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर है, जिसमें 3 बच्चियों की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हमले में 8 लोग घायल हैं.

ब्रिटेन में बेचैनी का माहौल : बताते चलें कि ब्रिटेन में मध्य पूर्व एशियाई देशों से आकर बसने वाले हजारों अप्रवासियों की वजह से लोगों में बेचैनी का माहौल है. पिछले कुछ महीनों में एक के बाद एक लगातार कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो वे आप्रवासी सड़कों पर नमाज पढ़ते, प्रदर्शन के नाम पर दंगे करते पाए गए हैं. अब तीन बच्चियों की मौत में भी ऐसे ही एक अप्रवासी का नाम उछला तो लोग गुस्से में भड़के हुए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *