BSSC के अध्यक्ष का इस्तीफा, नियुक्ति के तीन दिन बाद ही आलोक राज ने छोड़ी कुर्सी

bssc-chairman-resign

पटना : पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने बिहार एसएससी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के तीन दिनों के अंदर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। पूर्व डीजीपी ‘आलोक राज’ ने अमर उजाला से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ परिस्थितियों ऐसी थी कि मैंने इस्तीफा दे दिया। इससे ज्यादा कुछ कहना नहीं है।

हालांकि, जिस तरह डीजीपी बनाने के बाद उनसे वह पद रिटायरमेंट के पहले ही छीन लिया गया था, उसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा था कि आलोक राज भारतीय पुलिस सेवा से रिटायरमेंट के बाद सरकार के किसी पद को नहीं लेंगे। आश्चर्यजनक रूप से सरकार ने रिटायरमेंट के साथ ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग के स्थाई अध्यक्ष के रूप में उनके नाम की अधिसूचना जारी की थी

एक जनवरी को नीतीश सरकार ने की थी घोषणा : एक जनवरी को 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष बनाने की घोषणा नीतीश सरकार ने की थी। अब अचानक इतने कम समय में उन्होंने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। दिसंबर 2024 में नीतीश सरकार ने उन्हें बिहार के पुलिस महानिदेशक के पद से हटाया था।

इसके बाद एक सप्ताह के अंदर ही राज्य के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया था। तब से वह 31 दिसंबर 2025 तक बीएसएससी अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में रहे। इसके बाद वह सेवानिवृत्त हुए और सरकार ने उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी। लेकिन, कुर्सी पर बैठने के तीन दिन के अंदर ही उन्होंने पद का त्याग कर दिया।