धनबाद : अटल स्मृति सह सुशासन दिवस सम्मेलन आयोजित, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी रहीं मुख्य अतिथि

cabinet-minister-annapurna-devi

धनबाद : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में मंगलवार को धनबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगजीवन नगर मैदान में अटल स्मृति दिवस सह सुशासन दिवस सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों, राष्ट्र सेवा और सुशासन के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

सम्मेलन में भारत सरकार की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने अटल जी के नेतृत्व, सुशासन की अवधारणा और देश के विकास में उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम का आयोजन धनबाद विधायक राज सिन्हा द्वारा किया गया। सम्मेलन में जिले के सभी मंडल स्तर के अध्यक्ष मौजूद रहे। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों पर चलने और सुशासन को मजबूत करने का आह्वान किया। आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।