उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शनिवार देर रात एक कार शिप्रा नदी में गिर गई। पुलिस अधीक्षक (SP) प्रदीप शर्मा ने बताया कि बचाव और तलाश अभियान जारी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात करीब 8:45 बजे हुई और कार में कम से कम दो लोगों के फंसे होने की आशंका है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, “एक सफेद कार के पुल पर से नदी में गिरने की सूचना मिली। यह घटना रात करीब 8:45 बजे हुई…पानी का बहाव तेज है, जिससे कार में सवार लोगों की संख्या और उनकी स्थिति का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।”
एसपी ने आगे कहा, “प्रत्यक्षदर्शियों और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों का मानना है कि कार में कम से कम एक ड्राइवर और एक व्यक्ति सह-चालक की सीट पर था और खिड़कियां बंद थीं। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। कार का पता लगाने के लिए कई एसडीआरएफ (SDRF) दल नीचे उतरने की तैयारी कर रहे हैं।”
एक अन्य खबर में, मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में मंगलवार को दो बच्चे स्कूल छोड़ कर नदी में नहाने चले गए, जहां गहरे पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई। दोनों बच्चे पांचवीं कक्षा के छात्र थे।
मृतक छात्रों की पहचान संदीप सिंह और सौरभ सिंह के रूप में हुई। दोनों की उम्र 10 वर्ष के करीब है। दोपहर जब मध्याह्न भोजन के लिए छुट्टी हुई तभी दोनों छात्र चुपचाप स्कूल के पास स्थित नदी की ओर नहाने के लिए चले गए।
दोनों नहाने के लिए नदी में उतर गए, लेकिन पानी का तेज बहाव और गहराई की समझ न होने के कारण दोनों पानी में डूब गए। ग्रामीणों की मदद से लगभग ढाई घंटे की कोशिश के बाद शाम दोनों बालकों के शव पानी से बाहर निकाले गए।