यूपी : जिला अस्पताल के बाथरूम में महिला की वीडियो बनाई, परिजनों ने मनचले को खूब पीटा

Player-Harresment-Case

मुरादाबाद : मुरादाबाद के जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड में भर्ती एक बुजुर्ग के कूल्हे का ऑपरेशन होना है। बृहस्पतिवार को उनकी बेटी व दामाद उन्हें भर्ती कराने अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी बेटी वॉशरूम में गई तो एक युवक ने रोशनदान से अंदर का वीडियो बना लिया। महिला को भनक लगी तो उसने चिल्लाना शुरू किया।

आरोप है कि महिला बाहर निकली तो आरोपी यूसुफ ने उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर सुनकर वॉशरूम के बाहर खड़े महिला के पति ने आरोपी को पकड़ लिया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ ने आरोपी की पिटाई की।

इसके बाद महिला के परिजन आरोपी को लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंचे। वहां महिला के पति की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सिविल लाइंस थाने के प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आरोपी के मोबाइल से कुछ और इसी तरह की वीडियो मिली हैं। उससे पहले भी जिला अस्पताल के आसपास घूमते देखा गया है।