झारखंड : रांची में दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, 79 लाख रुपए बरामद

CBI-ranchi

रांची : केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने रांची में बड़ी कार्रवाई करते हुए सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (MES) के गैरीसन इंजीनियर साहिल रतुसरिया और उनके ऑफिस के कैशियर फिलिप जाल्को को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. इन पर 40,500 रुपये की घूस मांगने और लेने का आरोप है.

गुरुवार (20 मार्च) को CBI की टीम ने इन दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद उनके घर और दफ्तरों की तलाशी ली. इस दौरान गैरीसन इंजीनियर साहिल रतुसरिया के घर से करीब 79.50 लाख नकद, बैंक खातों से जुड़े अहम डॉक्यूमेंट्स और कई कागजात बरामद किए गए.

CBI ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार (21 मार्च) को रांची की विशेष अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उन्हें 4 दिन (21 मार्च से 24 मार्च) की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. अब जांच एजेंसी ये पता लगाने में जुटी है कि यह रिश्वतखोरी का एकलौता मामला है या फिर किसी बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क का हिस्सा है.

सूत्रों के अनुसार CBI को गुप्त जानकारी मिली थी कि MES के अधिकारी सरकारी ठेके देने के बदले रिश्वत मांग रहे हैं. इसके बाद जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. साहिल रतुसरिया के घर से मिली नकदी ये इशारा करती है कि यह घूसखोरी का खेल लंबे समय से चल रहा था.

गैरीसन इंजीनियरिंग सेवा (MES) भारतीय सेना के लिए अहम निर्माण कार्य करती है ऐसे में इसमें भ्रष्टाचार गंभीर चिंता का विषय है. CBI अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इस खेल में और कौन-कौन शामिल हैं. सरकारी ठेकों में रिश्वतखोरी को लेकर सरकार पहले ही सख्त रुख अपना चुकी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं.